देवल संवादाता,मऊ। जिले के सृजनकर्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की 84वीं जयंती चार जनवरी को उनके पैतृक गांव सेमरी जमालपुर में धूमधाम से मनाई जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उनकी पुत्रवधु डा. सीता राय ने बताया कि स्व.राय के जन्म जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ,भजन एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर उन्होंने जनपदवासियों से स्व. कल्पनाथ राय के जयंती समारोह में शामिल होने की अपील की है।