कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी छात्रा को गांव के ही युवक की ओर से स्कूल ले जाने के बहाने बहला फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में अपहृता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक तथा उसके परिजनों समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बहला फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बसखारी थाना क्षेत्र की युवती को गांव के ही श्लोक राजभर पुत्र अभियान राजभर बीते चार जनवरी को विद्यालय जाने के बहाने अपने साथ लेकर गया, लेकिन छात्रा आज तक अपने घर नहीं लौट पाई। छात्रा के न लौटने पर परिजनों ने संभावित जगहों पर खोजबीन व पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि श्लोक राजभर तथा उसके पिता अभिमान राजभर, माता कौशल्या, भाई कुलदीप व संदीप तथा भाभी पूजा ने मिलकर एक प्लान के तहत छात्रा को पहले फुसलाया तथा श्लोक से अपहरण करवा दिया। बताया जाता है कि पूरे घटनाक्रम में श्लोक राजभर के कुछ रिश्तेदार भी शामिल हैं तथा छात्रा को रिश्तेदारी में रखे हुए हैं। जोर दबाव देखकर छात्रा को वापस लौटने नहीं दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अपहृता को बरामद करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।