कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
विद्युत चेकिंग के दौरान बकायेदार की केबल काटने के बाद विद्युत कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट के चलते विद्युत कर्मचारियों की टीम गांव से बिना कार्य पूर्ण किये बैरंग वापस लौट गयी। शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों समेत उन एक अज्ञात साथी के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।प्रकरण मालीपुर थानाक्षेत्र के रुकुनपुर गांव का है। जहांविद्युत उपकेंद्र मालीपुर के टीजी पद पर कार्यरत प्रभाकर मौर्य ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत मालीपुर के रुकुनपुर में विद्युत कैम्प आयोजित किया गया था । जिसमें प्रभाकर मौर्य के साथ विद्युत कर्मी संदीप,दीप चंद,कन्हैयालाल व प्रदीप के जरिये बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन व राजस्व वसूली का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान 40 हजार रुपये से ऊपर की बकाये दार सुमित्रा देवी का केबल काटने के बाद टीम आगे बढ़ी तो पप्पू तिवारी,अमित तिवारी व उस के एक अन्य अज्ञात साथी ने पीड़ित का कॉलर पकड़ लिया और गाली गलौज देते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। जिस के कारण विद्युत कर्मियों को बिना सरकारी कार्य पूरा किये बैरंग वापस लौटना पड़ा।शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने,मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।