शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मु0अ0सं0 404/2024 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित वादी की नाबालिक पुत्री निवासी वाजिदपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के राजकीय महिला महाविद्यालय आमघाट से अपहरण के सम्बन्ध मे दिनांक 29.08.2024 को वादी के तहरीर पर थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 404/2024 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । दौराने विवेचना पिडिता की बरामदगी व अभियुक्त अजय दास पुत्र सुखदेव दास निवासी 19 दस्ती लेन थाना सेरामपुर जनपद हुगली,(पश्चिम बंगाल) उम्र करीब 23 वर्ष को दिनांक 13.01.2025 को रेलवे स्टेशन गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा साक्ष्य के आधार पर उक्त मुकदमे मे धारा 87,64(1),65(1) बीएनएस व 5(L)/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।