आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। शहर के नईगंज में डायटिशियन प्रनीता सेठ द्वारा साओल हार्ट सेंटर पर नि:शुल्क स्वाथ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 110 लोगों को निःशुल्क जांच अथवा दवा वितरण किया गया। शिक्षा और स्वास्थ्य पर चर्चा एवं परिचर्चा किया गया। साओल हार्ट सेंटर की डायरेक्टर प्रनीता सेठ ने बताया कि, हम लोग का यह कार्य निरंतर चल रहा है जिसमें मरीजों को चिन्हित करके उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए लाभ पहुंचाया जाता है।इस मौके पर डॉ. सचिन सिंह , पत्रकार रामदयाल द्विवेदी,उद्यमी श्याम कुमार, आदि उपस्थित रहे।