धीरज, देवल संवाददाता। खबर आजमगढ़ से है जहां सिविल लाइन में स्थित लीला मिष्ठान भंडार के बगल में एडोर मेकअप स्टूडियो का रविवार को भव्य उद्घाटन किया गया वही मेकअप स्टूडियो की ओनर संजना गुप्ता में बताया कि हमारे यहां स्किन हेयर मेकअप से संबंधित ट्रीटमेंट ब्रांडेड क्रीम के प्रयोग करके किए जाते हैं साथ ही उन्होंने जनपद की महिलाओं से कहा कि वह एक बार इस मेकअप स्टूडियो में जरूर आए क्योंकि एडर मेकअप स्टूडियो में 30% का डिस्काउंट ऑफर पर स्किन हेयर मेकअप किया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि मेरा शुरू से ही मेकअप स्टूडियो खोलने का पैशन था जो आज पूरा हुआ साथ ही उन्होंने ने बताया कि हमारी मेकअप स्टूडियो में लड़कियों को स्किन हेयर ट्रीटमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाती है साथ उन्होंने बताया कि हमारे यहां से जो भी हेयर स्किन ट्रीटमेंट किया जाएगा उसकी क्वालिटी सबसे अच्छी होगी और हमारे यहां आजमगढ़ के साथ ही बाहर के भी कारीगर स्किन हेयर का ट्रीटमेंट करेंगे
वही इस मौके पर मौजूद दुर्गा शक्ति ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह भी मौजूद रही वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि एडोर मेकअप स्टूडियो का आज भव्य उद्घाटन हुआ है जिसके द्वारा जनपद की महिलाओं को हेयर व स्किन और मेकअप की ट्रीटमेंट अच्छे कारीगरों द्वारा किया जाएगा साथ ही ब्रांडेड क्रीम का भी प्रयोग किया जाएगा वहीं उद्घाटन के दिन से ही 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है उन्होंने जनपद वासियों की महिलाओं से अपील किया कि एक बार स्टूडियो में आए और 30% के लाभ उठाएं साथ ही सेवा का अवसर दें वह इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूजा सिंह संजना गुप्ता रंजना गुप्ता संगीता अंशु गुप्ता अंशिका गुप्ता काजल रागनी आदि लोग मौजूद रहे