देवल संवाददाता। लालगंज ( आजमगढ ) स्थानीय विकास खण्ड के खनियरा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर मे हो रहे सर्व शिक्षा अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता के पांच दिवसीय टूनामेण्ट का मुख्य अतिथि बृजेश कुमार श्रीवास्तव खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज ने विजेताओ को कप व मेडल देकर सम्मानित किया। क्रिकेट टूनामेण्ट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी लालगंज बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा इस तरह की प्रतियोगिता गांव मे आयोजित होने से बच्चो का मनोबल बढ़ता है । गांव स्तर की प्रतियोगिता से निकल कर बच्चे जिला, प्रदेश व देश स्तर के खिलाडी बनते है। शनिवार को फाइन मैच जूनियर वर्ग के तेन्दुलकर टीम व कोहली टीम के बीच मैच खेला गया । जिसमे कोहली टीम ने पांच ओवर मे 36 रन का लक्ष्य रखा । तेंदुलकर टीम ने पांच ओवर मे चार विकेट खो कर पचीस रन बना कर आल आउट हो गयी । कोहली टीम विजेता रही । वही सीनियर वर्ग मे रोहित व कपिल टीम के बीच मैच खेला गया जिसमे रोहित टीम ने सात ओवर मे छः विकेट पर 56 रनों का लक्ष्य रखा । जिसके जबाब मे सात ओवर मे 49 रन बनाकर का कपिल टीम पराजित हुई । सीनियर वर्ग का मैन आफ द सीरीज मनोज व जूनियर वर्ग का मैन आफ द सीरीज शुभम को दिया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीरा सिंह , डा0 अमरेश कुमार मिश्र ,अंकिता सिंह , सुशील यादव अमर बहादुर सिंह , धनन्जय सिंह , दिनेश कन्नौजिया , नगेन्द्र यादव , सर्वेश गुप्ता , तेज बहादुर यादव सहित अन्य अध्यापक व गांववासी उपस्थित रहे । मैच में एम्पायर की निर्णायक भूमिका में अमित मिश्रा व अर्जून यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन व कमेन्टेटर अमेरश मिश्रा ने किया ।