देवल संवादाता,इंदरा। गुरुवार को पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय महुआर कसारा मऊ में माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में सभी केंद्र अध्यक्ष की एक अभिन्न्यास बैठक आयोजित हुई।इस बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 में बने समस्त 7 परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष उपस्थित रहे।प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मनीष कुमार जायसवाल ने सभी का स्वागत किया एवं परीक्षा के पूर्व की तैयारी हेतु सभी का ध्यान आकर्षित किया। विदित हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 पूरे भारतवर्ष में एक साथ दिनांक 18 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 11:30 से प्रस्तावित है ।
यह परीक्षा कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु होती है।इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु माननीय जिला अधिकारी ने समस्त केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की अगुवाई में एक सचल दस्ते की भी नियुक्ति हुई है ।