कप्तानगंज, आजमगढ़। वादी सूरज निषाद पुत्र शंकर निषाद निवासी ग्राम अलहनी, थाना-कप्तानगंज, जनपद - आजमगढ़ के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर कि दिनांक- 08.01.25 के रात्रि करीब 08 बजे वादी के घर पर अभियुक्तगणों द्वारा एक राय होकर हाथ में लाठी-डण्डा से मारने पीटने तथा अभियुक्तगणों के मारने से वादी की माता को अन्दरूनी चोटे आना वह जमीन पर गिरकर तुरन्त बेहोश हो गयी । अभियुक्तगणों के मारने से वादी की माता को अन्दरूनी चोटे आना वह जमीन पर गिरकर तुरन्त बेहोश हो जाने तथा जब उनको बचाने के लिए वादी की भाभी व पिता आये तो उनको भी मारना पीटना व वादी के माता को हास्पीटल ले जाने पर डाक्टर द्वारा वादी की माता खरपत्ती देवी की मृत्यु हो जाना बताने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 04/25 धारा 105/115(2)/351(2)/352 BNS बनाम 1.कोमल निषाद पुत्र स्व0 मितई निषाद 2. संजय निषाद पुत्र कोमल निषाद 3. किताबी देवी पत्नी कोमल निषाद 4. सुनीता निषाद पुत्री कोमल निषाद निवासीगण अलहनी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध दिनांक 09.01.25 को पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना वरिष्ठ उ0नि0 विजय सिंह गौड़ द्वारा प्रचलित है। वरिष्ठ उ0नि0 विजय सिंह गौड़ मय हमराह द्वारा आज दिनांक 09.01.25 को प्रकाश में आए अभियुक्त कोमल निषाद पुत्र मितई निषाद साकिन अल्हनी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष को उसके घर ग्राम अल्हनी से समय करीब 13.20 बजे अभियुक्त कोमल निषाद उपरोक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर मा0न्या0 रवाना किया गया।