देवल संवाददाता, वाराणसी ।आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊचुंगी तिराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम वेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई। आग लगने के बाद पेट्रोल पंप पर बने अंडरग्राउंड फ्यूल स्टोरेज टैंक से धुएं का गुबार निकलने लगा। जिसे देख अफरातफरी की स्थिति बन गई।
पंप पर मौजूद पेट्रोल भरने वाले कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग कर आग पर काबू पाया, आग को पूरी तरह कंट्रोल करने में करीब आधा घंटा लगा। इस दौरान एक किलो मीटर के दायरे में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी।
आग लगने की सूचना इलाकाई लोगों ने पुलिस और फासर स्टेशन को दी। आग बुझने के आधे घंटे बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। शाम 5:10 बजे तक पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
भदऊचुंगी तिराहे पर स्थित एनके पांडेय पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप की दीवार से सटे भूखंड पर भदऊचुंगी निवासी रवि मौर्या तीन मंजिला गेस्ट हाउस बनवा रहा है। शुक्रवार को गेस्ट हाउस के तीसरे मंजिल के ऊपर वेल्डिंग कर टीन शेड की छत बनाई जा रही थी।
करीब 4:10 बजे वेल्डिंग की चिंगारी पेट्रोल पंप के फ्यूल स्टोरेज टैंक पर गिरी जिसके कारण अंदर आग लग गई। आग लगने के बाद धुएं का गुबार उठने लगा। जिसे देख पेट्रोल भरा रहे लोगों के साथ इतिहास पड़ोस रहने वाले इधर-उधर भागने लगे।
पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए फायर एक्सटिंग्विशर से आग को बुझाया। सूचना मिलने के आधे बाद आदमपुर इंस्पेक्टर पहुंचे। पुलिस ने गेस्ट हाउस का निर्माण करा रहे रवि मौर्या को हिरासत में ले लिया है।
एक किलोमीटर के दायरे में सहमे लोग
भदऊचुंगी तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर आग लगने की सूचना जब लोगों को मिली तो क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में अफरातफरी का माहौल बन गया। पेट्रोल पंप से सटी दुकानों और घरों में रहने वाले लोग दूर भाग खड़े हुए। वहीं पेट्रोल पंप से दुबई का गब्बर निकलता देख कज्जाकपुरा-राजघाट मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार भी थम गई पंप के आसपास मौजूद वाहन सवार सड़क पर ही अपना वाहन छोड़कर अपनी जान बचाने को भाग गए थे।