आमिर, देवल ब्यूरो ।पराऊगंज, जौनपुर। बाबा स्पोर्टिंग क्लब छातीडीह मठिया में बुधवार से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुआ जिसका उद्घाटन करते हुये भारतीय मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिन्द ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की युवाओं के खेल के लिये सरकार अलग फण्ड की व्यवस्था करनी चाहिये। खेल जीवन के लिये बहुत अच्छा है जिससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है जिसे देश—प्रदेश का नाम होता है। इस अवसर पर रामकिशुन बिन्द, संदीप बिन्द, अमित बिन्द, विशुन बिन्द, प्रदुम्न माली, रंजीत बिन्द सहित तमाम खेलप्रेमी, खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।