देवल संवादाता,इन्दारा। कोपागंज विकास खंड के संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर अदरी के मंदिर निर्माण का शिलान्यास हुआ। ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर और आर्थिक सहयोग कर मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया।मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ डॉक्टर वीरेंद्र के हाथो पांच ईट रखकर विधि विधान से पूजन किया गया। गाँव के सम्मानित लोगों के सहयोग से कई सौ वर्ष पुराना का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस रविदास मंदिर अदरी के भव्य निर्माण का उद्देश्य समाज के गरीब बहन/बेटियों की शादी,शुभ कार्यों और समाज के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना है। जिसमें 12 गांव के लोगों ने श्रमदान किया और कार्य को अंतिम रूप देने के लिए शपथ लिए। निर्माण कार्य में विशिष्ट गणमान्यों में सुधीराम,हरिश्चंद्र बौद्ध,हरिकेश सभासद,विजय बौद्ध,प्रदीप,केदार प्रसाद,अमलेश निगम शामिल रहे।