आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर-रायबरेली राज मार्ग पर फतेहगंज बाजार में शुक्रवार को दोपहर बाद खाली जनरथ व यात्री बस में आमने-सामने की टक्कर में चालक सहित आठ लोग घायल हो गए। स्नानार्थी घायलों को स्थानीय चिकित्सक से इलाज करवाकर उन्हें दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया।
इस दौरान सड़क की दोनों तरफ लगभग दो किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय पुलिस ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर यातायात बहाल कराया।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की काैशांबी डिपो की खाली बस जनरथ लेकर चालक मुख्तियार सिंह स्नानार्थियों को लाने गोरखपुर से प्रयागराज जा रहा था। उनके साथ परिचालक सागर भी बैठा था। उधर, सामने से सामान्य श्रेणी की सिकंदराबाद डिपो की बस 55 स्नानार्थियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी।
इसके चालक जगदीश कुमार की बाजार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। तेज आवाज सुन बाजारवासी भागे-भागे मौके पर पहुंचे। बस से घायलों को बाहर निकाल हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचाया। वहीं पर स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया।
पुलिस ने सभी को भेजा अपने-अपने घर
सूचना पर थनाध्यक्ष बक्शा प्रदीप कुमार सिंह भी फोर्स के साथ माैके पर पहुंचे। घायलों में बस चालक जगदीश कुमार (45) को पैर व घुटने में हल्की चोट आई है। स्नानार्थियों में उमरावती (40) पत्नी राज किशोर, नैना (45) पत्नी राजेश पटेल, बृंदा (36) पत्नी बब्बन व उर्मिला (43) पत्नी मुसाफिर सभी पश्चिमी चंपारण बिहार तथा कुशीनगर निवासी रिंकी (37) पत्नी विकास व यहीं के निवासी सूदांती (45) पत्नी सुदामा तथा बेरहज देवरिया निवासी गोविंद यादव (48) प्रमुख रहे।
थानाध्यक्ष ने मौके पर एंबुलेंस भी बुला लिया, लेकिन घायलों ने किसी अस्पताल में जाने से मना कर दिया। घायल यात्रियों का कहना था कि उन्हें हल्की चोट लगी है जिसका इलाज हो गया है। वे लोग जल्द घर पहुंचना चाहते हैं।
बाजार वासियों ने सभी यात्रियों को बिस्किट, नमकीन और पानी मुहैया कराया। थानाध्यक्ष ने प्रयागराज से आ रही दो बसों में दुर्घटनाग्रस्त बस के सभी यात्रियों को गंतव्य को रवाना किया। इस बीच, सड़क के दोनों ओर महाकुंभ मेला के वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। स्थानीय पुलिस ने मशक्कत के बाद यातायात भी बहाल कराया।