कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर रविवार को पंजीकृत मु0अ0स0- 03/2025 धारा- 191(2)/191(3)/190/103(1)बीएनएस का सफल अनावरण व संलिप्त/नामित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिमी) अम्बेडकरनगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधीकारी भीटी के निकट पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त के विवेचक/ थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर गठित टीम व प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलान्स सेल द्वारा सुरागरसी पतारसी, विवेचना व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य आदि के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त अभिषेक पुत्र रामजनम निवासी ग्रा0- रानीपुर गिरण्ट थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर का नाम प्रकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु उक्त टीम द्वारा सोमवार को दबिश देकर नियमानुसार वांछित अभियुक्त को उसके घर ग्राम रानीपुर गिरण्ट से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार की अपने भाई की हत्या
अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया कि अभियुक्त मृतक रामआशीष पुत्र स्व0 साबूलाल निवासी ग्रा0- रानीपुर गिरण्ट थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर की पत्नी से प्रेम करता था, मृतक की पत्नी से बात करता था व मैसेज भेजता था। यह बात मृतक रामआशीष को मालूम हो गयी थी तथा 10 दिनों से अभियुक्त को मारने के लिये धमका रहा था। इसीलिए अभियुक्त ने रविवार को मृतक जब सुबह शौच के लिये जा रहा था उसका पीछा किया। बेलबना बाग में सुनसान स्थान पर मिला। दोनों मे बहस हुई अभियुक्त द्वारा मृतक के गले की घाटी को दबा दिया जब वह बेहोश हो गया तो गले पर ब्लेड से कई बार वार कर रेत दिया, रामआशीष की मृत्यु हो जाने पर उसको कुछ दूरी पर रखे पुआल में छुपा दिया और कोई शक न करे इसीलिए अभियुक्त स्वयं गाँव वालों व परिजनों के साथ ढूँढने में लग गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई ।