अमेरिका में आज डोनाल्ड ट्रंप 47 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। अमेरिकी राजधानी में एक 'विजय रैली' में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई वादे किए हैं।
शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रंप पहले दिन से ही हलचल मचाने के मूड में हैं। ट्रंप ने अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को 'ऐतिहासिक गति और ताकत' से ठीक करने का भी वादा किया। कैपिटल वन एरिना में अमेरिका को फिर से महान बनाएं विजय रैली में जयकार करते हुए उन्होंने कहा, 'कल सूरज डूबने तक, हमारे देश पर आक्रमण रुक जाएगा।'
सीमाओं पर सख्त कंट्रोल करेंगे
हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, वो अपने राष्ट्रपति अभियान के केंद्रीय वादे को तेजी से पूरा करेंगे और अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालेंगे, साथ ही सीमाओं पर सख्त कंट्रोल करेंगे। वहीं ये एमएजीए रैली फ्री-व्हीलिंग अभियान भाषणों से मिलती जुलती थी, जो 2016 में अपने पहले गंभीर व्हाइट हाउस अभियान के बाद से ट्रम्प के प्रधान रहे हैं।
ट्रंप का ये यह रैली कार्यक्रम 6 जनवरी, 2021 को उनके भाषण के बाद वाशिंगटन में 78 साल के रिपब्लिकन के पहले प्रमुख संबोधन को भी चिह्नित करता है, जिसके बाद उनके समर्थकों की गुस्साई भीड़ ने यूएस कैपिटल पर हमला कर दिया था।
अमेरिकी पतन के चार लंबे सालों का पर्दा बंद'
ट्रम्प ने खचाखच भरे खेल मैदान में आगे कहा, कल दोपहर में, अमेरिकी पतन के चार लंबे सालों का पर्दा बंद हो जाएगा
ट्रंप ने कहा, हम अमेरिकी ताकत और समृद्धि का एक नया दिन शुरू करेंगे। उन्होंने दोहराया कि वह हमले के संबंध में दोषी ठहराए गए या आरोपित 1,500 से अधिक लोगों में से कई को माफ कर देंगे।
आने वाले राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के कुछ घंटों के अंदर बाइडन प्रशासन के हर कट्टरपंथी और मूर्खतापूर्ण कार्यकारी आदेश को रद करने की भी कसम खाई।