श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स से अलग होने की वजह का खुलासा किया। गत चैंपियन केकेआर ने अपने छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का कोटा पूरा किया, लेकिन खिताब दिलाने वाले कप्तान को नहीं चुना।
तीन बार की चैंपियन केकेआर ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया। इसके अलावा अनकैप्ड हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को भी चुना। श्रेयस अय्यर ने केकेआर में नहीं रुकने की निराशा व्यक्त की और दावा किया कि उन्हें रिटेन करने को लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई सशक्त बातचीत नहीं हुई।
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा
श्रेयस अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ''केकेआर के साथ मेरा समय शानदार रहा, जहां हमने खिताब जीता। फैन फॉलोइंग शानदार है। स्टेडियम में माहौल जबरदस्त है और वहां बिताए हर पल का मैंने लुत्फ उठाया। आईपीएल के बाद हमारी बातचीत हुई। मगर कुछ महीनों में बातचीत अटकी और रिटेंशन को लेकर कोई सशक्त बातचीत नहीं हुई। जो हो रहा था, उससे मैं हैरान था। तो पर्याप्त बातचीत होने की कमी के चलते हम इस अलग होने की स्थिति में आए। यही पूरी बात का सारांश है।''
पंजाब को दिलाना होगा खिताब
बता दें कि आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। आईपीएल के 18वें सीजन में कमान संभालते ही वह पंजाब किंग्स के 17वें कप्तान बन जाएंगे। श्रेयस अय्यर तीन विभिन्न फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (2018-2020) और कोलकाता नाइटराइडर्स (2022-24) की कप्तानी की। 2023 सीजन वह चोट के कारण खेल नहीं पाए थे।
श्रेयस के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड
बता दें कि श्रेयस अय्यर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। वह आईपीएल इतिहास के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने आईपीएल फाइनल में दो विभिन्न टीम का नेतृत्व किया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर पहले आईपीएल विजेता कप्तान हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने खिताब जीतने के बाद रिलीज कर दिया। केकेआर ने अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा अब तक नहीं की है।