ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार के बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग हुई थी और इसमें दिग्गज खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर बात हुई थी। भारत के कई बड़े खिलाड़ी ये टूर्नामेंट नहीं खेलते हैं, लेकिन बीसीसीआई इसे लेकर सख्त है। कप्तान रोहित शर्मा पर भी रणजी ट्रॉफी खेलने का दबाव था और उन्होंने इस लेकर खुलासा कर दिया है कि वह मुंबई के साथ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं।
रोहित ने शनिवार को मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दोनों ने मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया। इसी दौरान रोहित ने बता दिया है कि वह रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। मुंबई को अगला रणजी ट्रॉफी मैच 23 से 26 जनवरी के बीच अपने ही घर में जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ खेलना है।
'मैं खेलूंगा'
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये साफ कर दिया कि वह रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कुछ ही दिन पहले मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास भी किया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह रणजी ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं। हालांकि, विराट कोहली ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी गर्दन में दर्द है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और केएल राहुल दोनों रणजी ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे।
कोहली को गर्दन में दर्द है तो वहीं राहुल की कोहनी में चोट है और इसी कारण वह कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। ऋषभ पंत ने भी दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा था खराब
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब रहा था। तीन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन ही निकले थे। इसी कारण सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने अपने आप को ड्रॉप कर दिया था। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित वैसे भी नहीं थे क्योंकि वह उस समय भारत में थे क्योंकि उनकी पत्नी रितीका ने बेटे को जन्म दिया था।