देवल संवाददाता। मड़ियाहूं में अपना दल (एस) जिला कार्यालय में सावित्री बाई फुले जी की जयंती मनाई गयी जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डा.आर.के.पटेल रहे विशिष्ट अतिथि जिला मिडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल रहे एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष डा.मनीष यादव ने किया विधायक डा.आर.के.पटेल ने कहा किसावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी, 1831 को महाराष्ट्र के सतारा ज़िले के नायगांव गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम खंडोजी नैवेसे और मां का नाम लक्ष्मीबाई था!भारत में स्त्रियों के लिए पहले विद्यालय की स्थापना हुई सावित्रीबाई फुले ने लड़कियों और समाज के बहिष्कृत हिस्सों के लोगों को शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई!वह भारत की पहली महिला अध्यापिका बनीं!वही चंद्रशेखर पटेल ने कहा कि हर साल 3 जनवरी को सावित्रीबाई फुले जयंती मनाई जाती है. यह दिन भारत की पहली महिला शिक्षिका और सामाजिक क्रांति की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले को समर्पित है.उनका जीवन महिलाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा और समानता के लिए एक मिशाल है!कार्यक्रम में डॉ,ऋषि जायसवाल,सुधाकर पटेल,सार्जन पटेल,आशीष पटेल,राहुल पटेल,राकेश पटेल,कन्हैया पटेल,सतीश पटेल,सुनील पटेल,धर्मेंद्र पटेल,सोनू पटेल,रवि पटेल,नीरज पटेल,सभाजीत पटेल,चंद्रशेखर यादव,कमलेश पटेल,अशोक कुमार दूबे सहित सैकड़ो कार्यकताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये
सावित्री बाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिता थी, जिनके सहयोग से हुए अनेकों सामाजिक सुधार - विधायक डा.आर.के.पटेल
जनवरी 03, 2025
0
Tags