आमिर, देवल ब्यूरो ।मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और बस की आमने-सामने की टक्कर में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार की भोर में सतहरिया पुलिस चौकी के समीप हुआ।
जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व वैगनआर कार से गोरखपुर से छह लोग प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करने निकले थे। स्नान के बाद श्रद्धालु अपनी कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। कार को संजय सिंह चला रहा थे। उसमें उनका परिवार व उनके करीबी दोस्त का परिवार भी था। रात करीब 11 बजे कार सवार श्रद्धालु प्रयागराज से अपने घर के लिए निकले। करीब तीन बजे सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही खाली रोडवेज बस से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार सवार सभी लोग फंस गए।
तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को कटर की मदद से किसी तरह बाहर निकाला। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने कार ड्राइवर 55 वर्षीय संजय सिंह निवासी महाराजगंज, 45 वर्षीय बिंदु सिंह निवासी गोरखपुर, 58 वर्षीय विमला देवी निवासी गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया जबकि 60 वर्षीय विधावती निवासी महाराजगंज, 40 वर्षीय किरन देवी तिवारी निवासी महाराजगंज, 50 वर्षीय महेश तिवारी गंभीर रूप घायल हो गए जिन्हें डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे के बाद करीब घंटों जाम लगा रहा। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया रोडवेज व श्रद्धालुओं से भरी कार की आमने-सामने टक्कर हुई जिसमें तीन की मौत व तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।