देवल संवादाता,आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश शिवसेना શિવસેના प्रभारी रितेश राय व शिव सेना पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा जन हित में तीन सूत्रीय मांग की गई जिला मुख्यालय के अलावा किसी भी जिले की बाजारों में शौचालयों की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण पुरुष तो गंदगी फैला कर बिमारियों को आमंत्रण दे रहे हैं वहीं सर्व सम्मानित महिलाओं को विशेष असुविधा का सामना करना पड़ता है।
2- आम जन परेशान हैं जिसमें राशन कॉर्ड केवाईसी प्रक्रिया चल रही है और किसी भी कोटेदार के पास अंगूठा या उँगली निशान के अलावा रेटिना प्रविधान नहीं है।
यदि किसी के पास हाँथ ही न हो या हाँथो मे निशां ही न हो तो क्या वह गरीब होते हुए भूखा मरे तृतीय मांग जो जनता के समझ में नहीं आती परंतु चालाक लोग बखूबी फायदा उठा रहे हैं जिसमें किसान सम्मान निधि व अन्य सरकारी सुविधा को लेकर आये दिन केवाईसी की अफवा या ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी सुविधा की जानकारी न होने के कारण गरीब झांसे में आता है।
3- अधिकारी कभी ग्रामीण क्षेत्रों में आते नहीं कोई जांच होती नहीं और होती भी है तो दूध का पहरेदार बिल्ली को बनाया जाता है
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त मुद्दों को स्वतः संज्ञान लेते हुए त्वरित यथोचित कार्यवाही करने की कृपा करें यदि संभव हो तो समस्त अधिकारी गण व संबंधित विभाग को इन विषयों पर निर्देशित करने का अनुरोध किया है प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
विवेक बिंद प्रवेश राय प्रवेश दिनेश अरविन्द विश्वकर्मा नरेन्द्र वहादुर राहुल कुमार कुशल गिरी आदि ।