देवल संवाददाता, आजमगढ़।जफराबाद। क्षेत्र के समोपुर खुर्द गांव में बुधवार की रात को एक किशोरी से छेड़खानी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक की उम्र भी 19 वर्ष है। आजमगढ़ के बरदह क्षेत्र के दशमणा गांव निवासी करन राजभर पुत्र कलपु राजभर एक गांव की किशोरी जो ननिहाल गई र्थ उसके साथ छेड़खानी किया। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।