देवल संवादाता,मऊ। रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा इंतजामों के अलावा लोगों की मदद में भी आगे आ रहे हैं। जवानों ने मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया। कुम्भ मेला से गायब व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने इंदारा रेलवे स्टेशन पर मिल गया। जनपद पानीपत हरियाणा बायोली थाना बायोली निवासी त्रिलोक अपनी पत्नी सोमिता से कुम्भ मेला प्रयागराज में बिछड़ कर किसी ट्रेन से मऊ के तरफ आ गए थे। गुरुवार की देर शाम इंदारा स्टेशन से अपनी पत्नी को फोन कराया। जिसपर पत्नी द्वारा रेल मदद 139 पर सूचना दिया। कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ इंदारा चौकी प्रभारी डॉ एचएन तिवारी, प्रमोद कुमार,राजीव सिंह की सक्रियता से मिल गया तत्पश्चात मऊ आरपीएफ पोस्ट को सुरक्षित भेज दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ ने उसे तलाश कर सहानुभूतिपूर्वक बात की। व्यक्ति के रिश्तेदार रविन्द्र कुमार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर बुलाया और सुपुर्द किया। त्रिलोकी के रिश्तेदार ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार व्यक्त किया।