कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
नौजवान भारत सभा की ओर से आज अम्बेडकरनगर के माझा कम्हरिया गाॅंव में निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। कोणार्क अस्पताल के डॉ. वीरेन्द्र, डॉ. मुकेश, डॉ. रेनू मौर्य और चन्द्रजीत जी की टीम इस कैम्प में मौजूद रही। कैम्प में डा० लाल पैथ द्वारा खून की जांच टीम भी मौजूद रही। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने हीमोग्लोबिन, सुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, कैल्सियम, थायरॉइड आदि का जाँच कराया। शिविर के जरिये सैकड़ो लोगों का इलाज किया गया। नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने बताया कि इस पूरे इलाक़े में स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत बदहाल स्थिति में है। उचित इलाज़ न होने के कारण छोटी-छोटी बीमारियां गम्भीर रूप ले लेती हैं। सामान्य दवा-इलाज़ के लिए भी लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। नौजवान भारत सभा पिछले लम्बे समय से इलाक़े में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने और पीजीआई लेवल का अस्पताल खोलने की माॅंग को लेकर संघर्षरत है। ऐसे में हम अपने जन पक्षधर चिकित्सक साथियों की सहायता से कैम्प आयोजित कर रहे हैं। शिविर में 115 लोगों को निःशुल्क दवा एवं गयी 15 लोगों को चिकित्सकीय सलाह दी गई। 45 लोगों के खून का नमूना जांच हेतु लिया गया। नौजवान भारत सभा के विन्द्रेश ने यह कैंप लोगों के सहयोग से लगाया गया है आगे भी इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने सलाह एवं दवा इलाज करवाया इस दौरान प्रमोद यादव, अनु, शांति,जयराम,लल्लन यादव, विनोद ,रामधनी, चन्द्रप्रकाश ,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहें।