कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के मामपुर में गुरुवार की रात चोरों ने ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए की कीमत के चांँदी के आभूषण उड़ा दिया!घटना की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब वह आज शुक्रवार की सुबह नवागांँव में स्थित अपने घर से आकर झाड़ू लगाने अपनी दुकान पहुंँचा!सूचना पर पहुंँचे थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने घटना की बारीकी से छानबीन किया!मामपुर चौराहे पर अभिनव सोनी की ज्वेलरी की दुकान है गुरुवार की रात दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने ज्वेलरी के लोहे की आलमारी तोड़कर उसमें रखें चांँदी के एक लाख से अधिक कीमत के विभिन्न आभूषण से अपने हाथ साफ कर दिए!दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे छानबीन में बंद पड़े मिले!पुलिस के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जा रही है!