देवल संवादाता,इंदारा। कोपागंज थाना अंतर्गत के इंदारा गांव माधईपुरा मऊ मझवारा शहीद मार्ग के किनारे स्थित गुमटी, मड़ई में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।इंदारा गांव निवासी कन्हैया राम की चाय,पकौड़ी की दुकान है। शुक्रवार की रात 10 बजे गुमटी, मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दुकानदार को दिए। इस बीच लोगों की मदद से आग बुझाई गई। दुकानदार शाम को दुकान बंद करके घर गए। रात में करीब 10 बजे आसपास के लोगो ने आग की लपटें देख कर घटना की जानकारी दुकानदार कन्हैया राम को सूचना दी। इस बीच लोगो की मदद से आग बुझाई गई। जिससे इसमें रखा लगभग पचास हजार रूपया का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। आसपास के लोगों ने पीड़ित स्वजन को आर्थिक मदद शासन स्तर पर दिलाने की मांग की है।