देवल संवादाता, मऊ। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने बताया कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 22 जनवरी, 2025 को ब्लाक-घोसी,मऊ में महिलाओं के हितार्थ "विधान से समाधान" कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।उपरोक्त कार्यक्रम स्थान-ब्लाक घोसी,मऊ के सभागार में निर्धारित समय 11.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम में 60 महिला प्रतिभागियों को विशेष रूप से भारतीय संविधान और फैक्टी अधिनियम,1948 के तहत महिलाओं के लिए समान काम के लिए समान वेतन,महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार,अपहरण,किसी भी प्रकार का यौन हमला,मानव तस्करी,कुरता और दहेज उत्पीड़न,यदि किसी महिला के अधिकार का उल्लंघन होता है तो वह किन अधिकारियों से संपर्क करे के सम्बंध में,महिलाओं तथा सामान्य जन के हितार्थ सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा महिलाओं की शिकायतों के समाधान में एनसीडब्ल्यू तथा नालसा की भूमिका और उनके कार्य इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी/प्रशिक्षण प्रदान कर विधिक जागरुक किया जायेगा।
विधान से समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
जनवरी 21, 2025
0
Tags