कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
थानाक्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम सहाबुद्दीनपुर मे बीती रात अज्ञात चोरों ने बिजली विभाग में काम आने वाली केबल, तार आदि सामान चुरा लिया और उसे बाग में रख रहे थे लेकिन आहट हुई तो लोग जग गए और और चोर चुराई गई सामान छोड़ भाग गए। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात गांव सहाबुद्दीनपुर निवासी राणा प्रताप तिवारी जो बिजली विभाग में काम करते हैं उनके आवास पर नए पुराने बिजली के तारों का बंडल, केबिल आदि सामान रखी हुई थी लगभग डेढ़ बजे रात में चोर तार के बंडल,केबिल चुरा कर ले जा रहे थे तभी राणा प्रताप तिवारी के पिता की नींद खुल गई और वह परिजनों को बुलाने लगे। इस दौरान चोर आहट पाकर भाग लिए जिन्हें रात में ही गिरैया बाजार तक खोजा गया लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चला। रात में ही डायल 112 एवं राजेसुल्तानपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और घर से 500 मीटर दूर बाग में तारों का बंडल केबिल आदि सामान रखा हुआ मिला। सुबह राणा प्रताप तिवारी ने थाना जहांगीरगंज में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। सुबह मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक भवानी प्रसाद मिश्र, शुभम यादव, कांस्टेबल मनोज यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पूछताछ किया। मौके पर ग्राम प्रधान अश्वनी तिवारी टिंकू, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोरी करने वालों का खुलासा करने की मांग की । ज्ञात हो पिछले माह ही गांव में ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी हो गई थी जिसका पर्दाफाश पुलिस आज तक नही कर सकी जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।