देवल संवादाता,कोपागंज। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर ताल नरजा निवासिनी महिला की मंगलवार की रात्रि प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ के दौरान मौत हो गई। महिला के मौत की खबर मिलते ही गाँव में मातम पसर गया तथा लोग सुबह से ही उसके घर सांत्वना देने के लिए पहुँच गए।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर ताल नरजा निवासिनी महिला प्रभावती देवी 62 वर्ष पत्नी लाला राजभर मंगलवार को प्राइवेट साधन से गाँव के कुछ लोगों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए गयी थी। मंगलवार की रात्रि महाकुम्भ में भगदड़ की वजह से भीड़ में दबकर मौत हो गई। साथ गये लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दिया। तो घर में रोना धोना मच गया। मृतका की चार पुत्रियां और दो पुत्र राममिलन राजभर,राजन हैं। महिला की मौत की खबर पाकर परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गये।