देवल संवादाता,लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में सोमवार को डीआरएम आदित्य कुमार ने सेफ्टी में उत्कृष्ट काम करने वाले काम रेलकर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। डीआरएम ने कहा, रेल कर्मियों की ओर से प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बेहतर ड्यूटी की जा रही है। इस दौरान बरुआचक के स्टेशन अधीक्षक रामशीष सिंह, टिनिच के स्टेशन मास्टर सर्वेश कुमार यादव, कांटावाला जोखू व रामूलाल मीना, कोचिंग डिपो ऐशबाग के प्रवर टेक्नीशियन अनूप कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, सीनियर डीओएम प्रसन्न कात्यान आदि मौजूद रहे।