देवल संवाददाता, आजमगढ़। 76 वें गणतंत्र दिवस: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने परेड को दिलाया शपथ तथा मुख्य अतिथि जिला कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी ने ली परेड की सलामी, सराहनीय कार्यो के लिये कुल 810 पुलिस अधि0/कर्म0गण किये सम्मानित।
76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन, आजमगढ़ के प्रांगण में दिनांक-26.01.2025 को भव्य परेड का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कारागार मंत्री श्री दारा सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम स्वीकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त आजमगढ़ श्री विवेक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहें । अतिथिगण का स्वागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस ग्रामीण चिराग जैन व अन्य अधीनस्थ अधिकारी /कर्मचारीगण द्वारा किया गया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मलित आठ टोलियों का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर अनन्त चन्द्रशेखर (स0पु0अ0), द्वितीय परेड कमाण्डर शुभम तोडी (क्षेत्राधिकारी सगडी), तृतीय परेड कमाण्डर एस0आई0ए0पी0 विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया ।
इन टोलियों में, पु0का0, नागरिक पुलिस, सीईआर, एईआर, महिला, पीएसी, होमगार्डस, सीटीएस के कर्मियों ने प्रतिभाग किया है। पुलिस विभाग के अन्य दस्ता जैसे वायरलेस, फिल्ड यूनिट, डाग स्क्वायड,मोटर साइकिल स्क्वायड, डायल 112 स्कार्पियो, इगल मोबाइल मो0 साइकलि, एन्टी रोमियो, सर्विलांस, क्यूआरटी दस्ता/स्वाट टीम (वज्र), कैम्मो फ्लाइज वाहन (आधुनिक दस्ता), फायर सर्विस सहित अन्य दस्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को शुभकामनायें दी गयी।
इस अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे 06 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में
1. घूमर राजस्थानी फाल्क डांस (सर्वोदय पब्लिक स्कूल) 2. मिक्स देशभक्ति (बी0बी0एस0 इण्टर कालेज मुण्डा) 3. मिक्स देशभक्ति (अटल आवासीय विद्यालय गंभीरवन) 4. आज दिल पे हाथ रखकर (आजमगढ़ पब्लिक स्कूल) 5. मिक्स देशभक्ति (राहुल चिल्ड्रेन इंग्लिश मीडियम एकेडमी 6. हमार देशवा महान (राजकीय बालिका इण्टर कालेज) के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा क्षेत्राधिकारी सगडी शुभम तोडी, थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला थाना अतरौलिया, हे0का0 जावेद अशरफ थाना अहरौला, हे0का0 सर्वेश विक्रम यादव थाना कोतवाली, का0 बसन्त लाल थाना कोतवाली, को पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय स्तर से) द्वारा प्रदान किये गये शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह सिल्वर चिन्ह से तथा हे0का0 शत्रुध्न सिंह को सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कुल 810 अधि0/कर्म0गण एवं पुलिस के सहयोगी आम नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।