देवल संवादाता,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। सुरक्षा कारणों से सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेज रही है। ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोईन खान ने अपने प्लेयर्स से खास रिक्वेस्ट की है।
भारतीय प्लेयर्स के साथ फ्रेंडली ना हों
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोईन खान ने अपने प्लेयर्स से रिक्वेस्ट की कि वह मैदान पर भारतीय प्लेयर्स के साथ फ्रेंडली ना रहें। इससे पाकिस्तानी टीम कमजोर नजर आएगी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को जंग होगी। मोईन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना व्यवहार करना उन्हें हैरान करने वाला लगता है।
भारतीय प्लेयर का बल्ला देखते हैं
पूर्व हेड कोच और चीफ सेलेक्टर ने एक पॉडकास्ट में कहा, "जब मैं इन दिनों पाकिस्तान और भारत के मैच देखता हूं तो मुझे यह समझ नहीं आता है, जैसे ही भारतीय खिलाड़ी क्रीज पर आते हैं हमारे खिलाड़ी उनके बल्ले की जांच करते हैं, उन्हें थपथपाते हैं, फ्रेंडली बातचीत करते हैं।"
उन्होंने कहा, "आजकल भारत के खिलाफ खेलते समय हमारे खिलाड़ियों का व्यवहार मेरे लिए अकल्पनीय है। यहां तक कि प्रोफेशनली मैदान के बाहर भी आपको कुछ बाउंड्री रखनी होती हैं।"
प्लेयर का सम्मान करें पर दिखाएं नहीं
मोईन खान भारत के खिलाफ 4 टेस्ट और 49 वनडे खेले हैं। उन्होंने कहा कि कि वह विपक्षी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनके साथ ज्यादा फ्रेंडली नेचर नुकसानदायक हो सकता है।
मोईन ने कहा, "हमारे सीनियर्स ने हमेशा हमें बताया कि भारत के खिलाफ खेलते समय उन्हें कोई मौका न दें और मैदान पर उनसे बात करने की भी जरूरत नहीं है। जब आप फ्रेंडली व्यवहार करते हैं, तो वे इसे कमजोरी के संकेत के रूप में देखते हैं।" उन्होंने कहा कि वह समय के कुछ भारतीय खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने कभी इसे मैदान पर नहीं दिखाया।
मोईन खान ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी इस बात को नहीं समझते हैं, लेकिन मैदान पर बहुत ज्यादा फ्रेंडली होना कमजोरी का संकेत माना जाता है। इससे आप अपने प्रदर्शन में खुद-ब-खुद दबाव में आ जाते हैं।"