कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जनपद अम्बेडकरनगर थाना बसखारी क्षेत्र अन्तर्गत NH-28 पर कस्बा बसखारी के पास सोमवार मध्य रात्रि समय करीब 1 बजे एक कॉलर ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया है, जिससे वह रास्ते में फंसा हुआ है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पीआरवी 4007 कुछ ही समय में मौके पर पहुंची। पीआरवी 4007 पर नियुक्त आरक्षी आकाश यादव ने कॉलर की मदद करते हुए नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाकर कॉलर की कार में तेल भरवाया। इसके पश्चात, कॉलर अपनी यात्रा को आजमगढ़ की ओर सुगमता से जारी रख सका।