देवल संवादाता,आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर ग्राम पंचायत में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पाँच एमवीए ट्रांसफार्मर को व पैनल के मरम्मत का कार्य करने के लिए 30 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। मरम्मत का कार्य पूर्ण होने के बाद पूर्वतः विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ कर दी जाएगी। यह जानकारी तहसील मुख्यालय उपकेंद्र के अवर अभियंता विद्युत देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दी ।