देवल संवाददाता, लालगंज। एक तरफ जहां पूरा जनपद नए साल की खुशियां मना रहा था तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बदमाश चोरी की नीयत से टकटकी लगाए बैठे थे। मामला है लालगंज, आजमगढ़ के सोफीपुर सरूपहा क्षेत्र का , जहां अनुज्ञापी इंद्रबाला सिंह पत्नी रामप्रताप सिंह की एक देसी शराब की दुकान शैलेंद्र यादव के कटरे में स्थित है। आज सुबह करीब 6:00 बजे दुकान पर रहने वाले सेल्समैन द्वारा मलिक को फोन करके बताया गया कि शैलेंद्र यादव द्वारा उसे यस सूचित किया गया है कि उसकी देसी शराब की दुकान का ताला टूटा हुआ है और शटर आधा उठा हुआ है। आनन फानन दुकान मालिक और सेल्समेन सुशील दोनों लोग मौके पर पहुंचे, और पहुंच कर देखा कि दुकान का ताला सच में टूटा हुआ है और दुकान के अंदर से सीसीटीवी, हार्ड डिस्क, इनवर्टर, बारकोड स्कैन करने वाली मशीन, कई पेटी देशी शराब और दुकान में रखा ₹200000 नगद कैश गायब है। मौके पर तुरंत करीब 7:30 बजे सुबह दुकान मालिक ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान की जांच की एवं देवगांव थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करने के बाद दुकान मालिक को आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। दुकान मालिक के साथ पुलिस ने जब मौके का मुआयना किया तो पता चला कि जो सीसीटीवी कैमरा चोरी हुआ है उसकी केबल उनकी दुकान के पीछे गिट्टी बालू सीमेंट की अड्डी है उसेश अड्डी के बगल में फेंका हुआ है, साथ ही जी पेटी में दारू रखी जाती है वह पटी भी मौके से बरामद हुई है परंतु उसमें दारू की एक भी बोतल नहीं मिली है। पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में पाया गया कि वहां पर किसी छोटी गाड़ी के टायर के निशान भी बरामद हुए हैं और दुकान मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र में केवल ट्रैक्टर और टाली ही आती है, छोटी गाड़ियां के वहां आने का कोई तर्क नहीं बनता है। मौका स्थल की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है एवं पुलिस द्वारा दुकान मालिक को आश्वासन भी दिया गया है की पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कर चोरों एवं चोरी के समान को जल्द से जल्द बरामद किया जाएगा।