देवल संवादाता,मऊ। मुख्य राजस्व अधिकारी मदन कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी परीक्षा कराने की तैयारी एवं परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 09 सेंटरों पर दो पालियों में दिनांक 17 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा में कुल 3790 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसमें 2644 सेकेंडरी अर्थात हाई स्कूल के छात्र एवं द्वितीय पाली में 1146 परीक्षार्थी सेकेंडरी अर्थात इंटर के छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक और अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसे एवं अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। इस प्रकार नगर क्षेत्र में पाच केंद्र, घोसी एवं मोहम्मदाबाद गोहाना दो-दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान संबंधित अधिकारी देंगे।
बैठक के दौरान नगर क्षेत्राधिकार अंजनी कुमार पाण्डेय,राजकीय पॉलिटेक्निक एवं राजकीय आईटीआई तथा मदरसे के प्रधानाचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।