आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। महिला चयन समिति ने आयरलैंड महिलाओं के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में स्मृति मंधाना भारतीय टीम की कमान संभालती नजर आएंगी। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है।
तेजल की हुई वापसी
पिछले अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डेब्यू के बाद से बाहर हुईं तेजल हसब्निस ने वापसी की है।
सिलेक्टर्स ने राघवी बिष्ट और सयाली सतघरे की वापसी कराई है।
बिष्ठ ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।
मुंबई की तेज गेंदबाज सतघरे न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम का हिस्सा थी।
हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट , मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।