कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव की सूचना के अनुसार पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल निगम के लिए सलाहकार नियुक्त करने के विरोध में 15 जनवरी से सभी जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंता काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे ।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल का निजीकरण करने के लिए ट्रांसजेशन कंसलटेंट की नियुक्ति हेतु प्रकाशित निविदा से प्रदेश भर के जूनियर इंजीनियर्स एवं प्रोन्नत अभियंता इंजीनियर में भारी रोष व्याप्त है। इस संबंध में हुई बैठक में निजीकरण हेतु जारी प्रक्रिया को तत्काल रोग लगाए जाने की मांग की गई।
उक्त बैठक में कहा गया कि पूर्व में भी निजीकरण का प्रयोग पूरी तरह विफल रहा है। यह विभाग एवं जनता दोनों के हित में नहीं है एक तरफ कार्मिकों की सेवा शर्तें प्रभावित हुई वहीं उपभोक्ता सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई ।
ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हेतु पूर्व में भी शासन प्रशासन एवं ऊर्जा प्रबंध प्रबंधन विभिन्न समझौते हुए थे मार्च 2018 एवं अक्टूबर 2020 में स्पष्ट समझौते एवं सहमत बनी थी कि यदि भविष्य में निजीकरण की कार्रवाई ही नहीं की जाएगी और सेवा संगठनों को विश्वास में लेकर ही कदम उठाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अपनी मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा। केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अधिशासी अभियंता आलापुर अवधेश कुमार यादव ने बताया कि यदि एकतरफा कार्रवाई पर विराम नहीं लगा तो केंद्रीय संगठन की बैठक बुलाकर किसी बड़े संघर्ष का निर्णय लिया जाएगा।