कप्तानगंज, आजमगढ़। दिनांक 28.01.2025 को समय 19.45 वजे उ0नि0 मायापति पाण्डेय मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि बाले पट्टी गाव में सूनसान स्थान पर सड़क के किनारे एक पिकप वाहन में गो तस्कर प्रतिबंधित पशुओं को लाद रहे हैं । प्राप्त सूचना पर विश्वास करके जरिये दूरभाष व0उ0नि0 विजय सिंह गौड़ मय हमराह को सूचना दिया गया मौके पर पहुँचकर देखा गया कि बाले पट्टी गांव की सरहद में ट्युबेल के पास सड़क पर एक सफेद रंग पिकप खड़ी थी जिसमें पीछे 04 राशि प्रतिबंधित पशु लदे थे जिन्हें गाँव के लोग चार गो तस्करों को रोककर खड़े थे। जिन्हे पुलिस पकडा गया तथा नाम पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम 01. फैजान उर्फ नाटे पुत्र मोहम्मद निवासी मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 02. बिल्ला पुत्र इब्राहिम निवासी मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 03. मुनीस पुत्र मुनमुन निवासी मेहियापार थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 04. सलीम पुत्र इम्तियाज निवासी सतवहियाँ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर चारो पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इसी महीनें 07.01.2025 को समसाबाद बरसातीगंज मझुई नदी पुलिया थाना अहरौला में गोवंश के अवशेष हम लोगो द्वारा फेका गया था उस समय हम लोगो के साथ मुफीद पुत्र रब्बानी निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ भी था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 20/25 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया व अन्य एक अभियुक्त तारिक पुत्र मकसूद निवासी शेरवा थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष को आज दिनांक 29.01.25 को समय 12.20 बजे थाना गेट के पास से सिन्धु चाय वाले की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया।