पवई, आजमगढ़। दिनांक 24.10.24 को आवेदक सुधीर कुमार सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम सुलेमापुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि आज शाम समय करीब 4.00 बजे अभियुक्तों 1. अनुराग सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह ग्राम सुलेमापुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ 2. आकाश सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह ग्राम सुलेमापुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ 3. आकांक्षा पुत्री इन्द्रजीत सिंह ग्राम सुलेमापुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ 4. शीला सिंह पत्नी इन्द्रजीत सिंह ग्राम सुलेमापुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ द्वारा वादी के पिता महेन्द्र प्रताप सिंह जो कि पड़ोस के इन्द्रजीत सिंह व रणजीत सिंह के बीच के विवाद मे बीच-बचाव कर रहे थे, को उग्र होकर लाठी डण्डा ईट-पत्थर व धारदार लोहे की राड से मारने लगे, जिससे उन्हे गम्भीर चोटें आयी व वे मौके पर बेहोश हो गये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 345/24 धारा 115(2), 125, 118(1),110 बीएनएस पंजीकृत किया गया । जिसमें विवेचना के क्रम में मेडिकल रिपोर्ट, बयान ग्रामवासीगण व अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 109 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । दिनांक 28.01.25 को उ0नि0 मनीष मिश्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 1.अनुराग सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह ग्राम सुलेमापुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ 2. आकांक्षा पुत्री इन्द्रजीत सिंह ग्राम सुलेमापुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ 3. शीला सिंह पत्नी इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम सुलेमापुर, थाना-पवई, जनपद-आजमगढ़ को उनके घर से समय करीब 07.20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की राड को बरामद किया गया ।