शिवांश,देवल,ब्यूरो,गाजीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 13.01.2025 को उ०नि० सुनील कुमार सिंह चौकी प्रभारी मण्डी समिति उ०नि० श्री शिव प्रकाश पाठक चौकी प्रभारी पहेतिया मय हमराह के चेंकिंग दौरान रसूलपुर बेलवा हाईबे बीर अब्दुल हमीद गेट के पास से अभियुक्त रवि उर्फ सिकन्दर पुत्र रामजी यादव नि० अधियारा, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर के कब्जे से चोरी गये थाना जमनिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/25 धारा 303(2) से सम्बंधित सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल चेसिस नम्बर MBLJAR034J9C11671 तथा अभियुक्त ओम प्रकाश यादव पुत्र रामचन्दर यादव नि० डण्डापुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर के कब्जे से थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल चेसिस नम्बर MBLHAR070JHB72889 बरामद हुआ जिसके आधार पर मु0अ0सं0 09/25 धारा 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृक कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।