जीयनपुर, आजमगढ़। दिनांक 04.01.2025 को वादी हरेन्द्र यादव S/O विश्वनाथ यादव निवासी ग्राम मण्डनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया दिनांक 03-01-2025 की शाम लगभग 7.30 बजे वादी की पत्नी सुभावती देवी हमारे पुराने घर मे चौकी पर लेटी थी तभी वादी का सगा भतीजा जो नाबालिग है द्वारा वादी के गाँव के डब्लू मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम मण्डनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ के सहपर वादी की पत्नी को जान से मारने की नियत से ईंट लेकर उसके सिर पर लगातार मारने लगा और उसका गला दबाने लगा जिससे उसके सिर में काफी गम्भीर चोट आ गयी तब वह वहाँ से भाग गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 07/2025 धारा 333/125/109/61(2) BNS थाना अभियुक्त उपरोक्त आदि 02 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 05.01.2025 को उ0नि0 सुभाष तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त 1. देवेन्द्र मिश्र उर्फ डब्लू मिश्रा पुत्र बृजेश मिश्र निवासी मण्डनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष को उसके घर ग्राम मण्डनपुर से समय 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।