भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच गुरुवार से शुरू हो रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और इस समय दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। चौथा मैच जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज में बढ़त ले लेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये पारंपरिक बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच है जिसे वो हर हाल में जीतना चाहेगी। वहीं भारत को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो फिर उसे ये मुकाबला जीतना होगा।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट क्रिसमस के अगले दिन खेला जाता है। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग-डे कहा जाता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1950-51 से बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेल रही है। हालांकि, तब मैच 26 दिसंबर से शुरू नहीं होता था,लेकिन मैच का एक दिन 26 दिसंबर जरूरत होता था। 1974-75 से इसमें बदलाव हुआ और हर साल ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की शुरुआत होने लगी।