सनी देओल गदर 2 के साथ अपने एक्टिंग करियर में जबरदस्त कमबैक किया है। अब अभिनेता के हिस्से कई फिल्में आ गई हैं जिसमें वो आने वाले वक्त में नजर आने वाले हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी पुरानी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाने वाले हैं। ये बात है 70 और 80 के दशक की जब पर्दे पर धर्मेंद्र का दबदबा था। मशहूर फिल्म मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे।
मेकर्स धर्मेंद्र को करना चाहते थे कास्ट
धर्मेंद्र अपने जमाने के सुपरस्टार माने जाते थे। एक्शन फिल्मों से ऑडियंस के बीच उनकी एक अलग पहचान बन गई थी। अभिनेता कई मशहूर डायरेक्टर से अच्छी खासी दोस्ती थी जिसमें शिबू मित्रा और फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी भी शामिल थे।