देवल संवाददाता। बूढ़नपुर कोयलसा से भैसासुर पाती धनेज पांडेय, गोपालगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुल टूटने से लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। यह पुल लंबे समय से खराब स्थिति में था, लेकिन प्रशासन द्वारा समय पर मरम्मत न कराए जाने के कारण अब यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस टूटे पुल के कारण सैकड़ों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। रोजमर्रा के यात्री, छात्र और जरूरी सेवाओं के लिए जाने वाले लोग बेहद परेशान हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पुल की स्थिति के कारण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।ग्रामीणों का कहना है कि पुल की समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनकी लापरवाही के चलते इस क्षेत्र के लोग भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके और लोगों का आवागमन सुचारु हो सके। अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो सकते हैं।प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके और किसी अनहोनी से बचा जा सके।