देवल संवाददाता,इंदारा। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय महुआर कसारा में रविवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह वर्ष 1992 से लेकर 1999 तक द्वितीय बैच के छात्रों के रजत जयंती समारोह के रुप में मनाया गया। इसमें सम्मिलित होने के लिए देश के विभिन्न भागों समेत अमेरिका व ब्रिटेन आदि देशों से भी पुरातन छात्र पहुंचे। विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार जायसवाल ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एडवोकेट मनीष राय,प्रमोद चौहान, डा.अनुराधा चौहान,कमलेश कुमार प्रजापति,डा. विवेकानंद गुप्ता, डा.अश्वनी सिंह आदि मौजूद थे।