देवल संवाददाता,इंदारा। युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग मऊ द्वारा इंदारा खेल मैदान में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल लीग का समापन शनिवार की शाम को हुआ।प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग 100 मीटर के दौड़ में महिला में प्रथम संध्या तथा पुरुष में दीपक कुमार रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बाबूपुर की टीम सीनियर वर्ग में विजयी रही,जूनियर वर्ग के वॉलीबॉल में अदरी देहात की टीम विजय रही,फुटबॉल की प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में एनईआर इन्दारा की टीम प्रथम स्थान पर रही, प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता सूरज राय द्वारा एवं ग्राम प्रधान जुबेर अहमद द्वारा हुआ विजेता प्रतिभागियों को शील्ड मेडल एवं पुरस्कार आदि देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रंजन कुमार यादव द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष ग्रामीण अंचल के बच्चों को खेल के प्रति जागरूक और उन्हें अवसर प्रदान करने का कार्य करती है।इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहम्मद हसन फुटबॉल निर्णायक इंतखाब आलम,फैजुल हसन कोच,संजय सर,जितेंद्र सर और बरकत अली आदि लोग मौजूद रहे।