कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
भारतीय सेना में पैरा कमांडो की ट्रेनिंग के बाद रजनीश कन्नौजिया के प्रथम गृह जनपद आगमन पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया!शुभचिंतकों मित्रों परिजनों के अलावा पुलिसकर्मियों एवं अन्य लोगों ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दिया!आलापुर तहसील क्षेत्र के नसीरपुर छितौना गांँव निवासी रामचयन कन्नौजिया के पुत्र रजनीश कन्नौजिया का चयन भारतीय सेना में पैरा कमांडो के पद पर हुआ!लगभग नौ माह की ट्रेनिंग के बाद रजनीश कन्नौजिया अपने घर पहुंँचे!उसके पहले जहांँगीरगंज नगर पंचायत के बावली चौक पर पहुंँचने के दौरान स्वागत की तैयारी की में रहे लोगों ने रजनीश कनौजिया का भव्य स्वागत किया!चौक में हुए भव्य स्वागत के बाद डीजे की धुनों पर देश भक्ति गायनों के साथ बाइक एवं चार पहिया वाहनों के लम्बे काफिले का जुलूस भी निकाला गया!बावली चौक से पैरा कमांडो के घर तक निकाले गए जुलूस के बीच रास्ते में पडने वाले कस्बा जहांँगीरगंज,मामपुर नरियाँव समेत महमदपुर में नागरिकों ने जगह-जगह रोक रोक कर स्वागत कर शुभकामनाएं दिया!स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र चौरसिया,समाजसेवी रेहान बरकाती,भाजपा नेता अंकित दूबे,प्रवेश कुमार,सचिन, मोहम्मद आरिफ,ऋषभ,अनूप चौरसिया,सौरभ चौरसिया, सुनील कुमार समेत अन्य सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल रहे!