पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए अटैक में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से सटे दरबान कलां में हुआ।
घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर भागले में कामयाब हो गए। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान से अलग हुए समूह दरबान इलाके में काफी सक्रिय हैं और अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है।
270 आंतकियों को मार गिराया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम के समय अक्सर तालिबान जिले की सड़कों पर कब्जा कर लेता है और वाहनों की चेकिंग शुरू कर देता है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने 2024 में खैबर पख्तूनख्वा में 270 आतंकियों को मार गिराया।
इसमें कई बड़े उग्रवादी भी थे, जिन पर इनाम घोषित था। प्रांतीय पुलिस विभाग द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक, आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान 802 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही कंविक्शन रेट भी 13 फीसदी से बढ़कर 38 हो गया है। वहीं सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले भी बढ़े हैं। इस साल 149 पुलिसकर्मियों को मार डाला गया, जबकि 232 घायल हो गए।
सीमा पर बढ़ रहा संघर्ष
अफगानिस्तान से सटे इलाकों में पाकिस्तानी सेना और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। अफगानिस्तानी मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले पर टीटीपी ने कब्जा कर लिया है।
दरअसल अफगानिस्तान में टीटीपी के शिविरों को पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों द्वारा निशाना बनाया गया था। तब से ही टीटीपी ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। टीटीपी के लड़ाकों ने सीमा पार करने का भी प्रयास किया, लेकिन पाक सेना ने इसे विफल कर दिया।