धीरज, देवल संवाददाता। खबर आजमगढ़ से है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के मडया जयराम निवासी माया देवी पत्नी हरिप्रसाद गुप्ता ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई पीड़िता का आरोप है कि उसके बड़े बेटे व उसकी पत्नी द्वारा अनावश्यक रूप से पीड़िता व परिजनों को गाली गुप्ता देते हैं पीड़िता के पति व उनके अन्य बेटे जब उसका विरोध करते हैं तो पीड़िता का बड़ा बेटा सुधीर व उसकी पत्नी सरिता सभी परिजनों से मारपीट करने लगते हैं वहीं पीड़िता के पति जब इस मामले में दखल अंदाजी कर झगड़ा को शांत कराने के लिए छुड़ाने आए तो उनको भी मारा पीटा इससे पीडित के परिजनों को काफी छोटे आई पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मौके पर डायल 112 भी आई थी लेकिन हमारी कोई भी सुनवाई नहीं आई सुनते हैं की पीड़िता के पुत्र ने घटना के बारे में क्या कुछ कहा
