देवल संवाददाता, लखनऊ।सुशांत गोल्फ सिटी स्थित चंद्रा पैनोरामा सोसाइटी की निर्वाचित आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष डिंपी बाजपेई के नेतृत्व में सचिव सीमा जैन एवं सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों ने मंगलवार को एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें चंद्रा पैनोरमा के फ्लैट आवंटियों की समस्याओं एवं मेसर्स चंद्रा मॉडर्न बिल्डर द्वारा की जा रही अनियमितताओं से अवगत कराया।
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सचिव को बताया कि बिल्डर द्वारा विगत पांच वर्षों से मेंटिनेंस चार्ज प्रीपेड मीटर से वसूल कर अपने सामान्य अकाउंट में जमा किया गया है और मेंटिनेंस फंड के आय व्यय का ऑडिटेड हिसाब आवंटियों को नही दिया गया है। मेंटेनेंस फंड का बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत हित के लिए प्रमोटर द्वारा दुरुपयोग किया गया है।
बिजली बिल में फिक्स्ड चार्ज के मद में पिछले पांच वर्षों में गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपयों की कमाई की गई है जो आवंटियों को वापस होना चाहिए। बिल्डर द्वारा कॉमन एरिया में बेतहाशा ओपन पार्किंग बनाकर गैरकानूनी तरीके से आवंटियों को बेच कर करोड़ों रुपयों की कमाई की गई है।
703 फ्लैट्स की सोसाइटी में विजिटर पार्किंग नहीं है जिससे आए दिन लड़ाई झगड़े की वजह से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होती है। सचिव ने प्रतिनिधि मंडल द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
